Chhattisgarh Bureaucracy Latets News: छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव.. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मिला खेल-युवा विभाग का एडिशनल चार्ज, देखें आदेश

जारी आदेश में कहा गया है कि, "यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।"

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 06:03 PM IST

Change in the charge of senior IAS officers in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • यशवंत कुमार को खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला।
  • हिमशिखर गुप्ता खेल विभाग के प्रभार से मुक्त हुए।
  • छत्तीसगढ़ में सीनियर IAS अफसरों के कार्य में बदलाव।

Change in the charge of senior IAS officers in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीनियर भाप्रसे अफ़सरों के प्रभारी में आंशिक बदलाव किया गया है। इस नए आदेश से प्रभावित होने वाले अफसरों में वरिष्ठ IAS व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार (2007) और उनके समकक्ष हिमशिखर गुप्ता (2007) शामिल है।

Read More: Balodabazar News: बिजली-पानी के लिए सड़क पर उतरे एकलव्य स्कूल के छात्र, कलेक्टर से मिलने 5 KM पैदल चले, प्रशासन की नाकेबंदी भी नहीं रोक सकी

Change in the charge of senior IAS officers in Chhattisgarh: जारी आदेश में कहा गया है कि, यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007) द्वारा सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007), सचिव, श्रम विभाग तथा अति. प्रभारी सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा श्रमायुक्त केवल सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।”