Government employees fire order: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश.. शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन, पढ़े ऑर्डर की कॉपी
Government employees fire order issued by collector कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर लंबे समय से अनुपस्थित 1 शिक्षक, 1 बाबू एवं 2 भृत्य शासकीय सेवा से हटा दिये गये हैं।
Chhattisgarh Collector issued order for dismissal of government teacher and peon
Government employees fire order issued by collector: बलौदाबाजार: जिले के शिक्षा विभाग ने अनुशानहीनता बरतने वाली दो शिक्षिका और विभाग के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले के अलग अलग विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। चारों के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी, जिसके बाद पूरे मामले में एक्शन लिया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर लंबे समय से अनुपस्थित 1 शिक्षक, 1 बाबू एवं 2 भृत्य शासकीय सेवा से हटा दिये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।
Government employees fire order issued by collector: जो टीचर और कर्मचारी इस कार्रवाई के जद में ए है उनमें एलबी शिक्षक कुमारी निकिता लारिया, सहायक ग्रेड 3 शैली गुप्ता, भृत्य बलराम दीवान एवं राजेश कुमार श्रीवास्तव शामिल था। चारों के खिलाफ छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 के तहत कार्रवाई हुई है।
Document 38 by satya sahu on Scribd

Facebook



