Chhattisgarh JD Suspend: शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डाइरेक्टर हेमंत उपाध्याय सस्पेंड.. सरगुजा में तैनाती के दौरान मनमानी और अनुशासनहीनता के आरोप, पढ़ें निलंबन आदेश..

उपाध्याय के निलंबन उपरांत आर0एल0 ठाकुर, उपसंचालक, लोक शिक्षण संचालनालय को संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) संभाग दुर्ग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। निलंबन काल में, हेमन्त उपाध्याय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Chhattisgarh JD Suspend: शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डाइरेक्टर हेमंत उपाध्याय सस्पेंड.. सरगुजा में तैनाती के दौरान मनमानी और अनुशासनहीनता के आरोप, पढ़ें निलंबन आदेश..

Chhattisgarh JD Suspend || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 12, 2025 / 03:17 pm IST
Published Date: September 12, 2025 3:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षा विभाग के उप संचालक निलंबित
  • अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता के आरोप
  • दुर्ग संभाग में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

Chhattisgarh JD Suspend: रायपुर: प्रदेश की साय सरकार ने शिक्षा विभाग के एक उप संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग में बतौर प्रभारी संयुक्त संचालक (मूल पद- उप संचालक) रहे हेमनट उपाध्याय को निलंबित करते हुए उन्हें लोक शिक्षण संचालनालय में अटैच कर दिया गया है। हेमंत उपाध्याय पर सरगुजा में तैनाती के दौरान स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के आरोप लगे है।

READ MORE: Gariyaband Naxal Encounter: गरियाबंद में नक्सलियों पर सबसे बड़ा प्रहार! AK-47 से लेकर इंसास रायफल तक… 10 शव चॉपर से लाए गए, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरा

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, हेमन्त उपाध्याय (मूल पद – उपसंचालक), तत्कालीन प्रभारी संयुक्त संचालक, शिक्षा सरगुजा संभाग के कार्यकाल के दौरान किये गये अनियमितता की पुष्टि होने तथा हेमंत उपाध्याय द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता की गई है।

 ⁠

Chhattisgarh JD Suspend: हेमन्त उपाध्याय का उक्त कृत्य छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार है अतएव, राज्य शासन, एतदद्वारा हेमन्त उपाध्याय (मूल पद उपसंचालक) वर्तमान पदस्थापना- प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) संभाग, दुर्ग को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम – 9 ( 1 ) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, इनका मुख्यालय, कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर नियत किया जाता है।

READ ALSO: Bilaspur High Court News: हाईकोर्ट से BJP सांसद को बड़ा झटका, चुनाव नतीजे रद्द कराने की याचिका पर आपत्तियां खारिज, बोले- केस मेरिट पर सुना जाएगा

उपाध्याय के निलंबन उपरांत आर0एल0 ठाकुर, उपसंचालक, लोक शिक्षण संचालनालय को संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) संभाग दुर्ग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। निलंबन काल में, हेमन्त उपाध्याय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Chhattisagrh JD Suspend by satya sahu

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown