Chhattisgarh police department promotion order issued by government
Chhattisgarh police department promotion order issued by government: बिलासपुर: जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ 56 आरक्षकों और महिला आरक्षकों की सूची जारी की है। सूची में उल्लेखित आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के तौर पर पदोन्नत किया गया है। जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि यदि सूची में शामिल किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई विभागीय जांच या प्रकरण लंबित पाया जाता है तो उनका प्रमोशन निरस्त माना जाएगा। पदोन्नति प्रावधानों के मुताबिक़ सभी कर्मियों को इंडक्शन कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य है। देखें पूरी सूची
camscanner-11-12-2024-174539-1250732 (1) by satya sahu on Scribd