IAS Officers Transfer Order Issued: दो जिले के कलेक्टरों का ट्रांसफर.. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया तबादला आदेश
आईएएस विकल्प भारद्वाज (2017) को अजय दहिया की जगह अमरेली का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
Gujarat government transferred two IAS officers || Image- IBC24 News File
- अजय दहिया का तबादला
- विकल्प भारद्वाज की नियुक्ति
- सरकारी आदेश जारी
Gujarat government transferred two IAS officers: अहमदाबाद: सोमवार को एक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए गुजरात सरकार ने अमरेली के कलेक्टर के तौर पर तैनात अजय दहिया (2014) का तबादला कर दिया है। उन्हें अब पंचमहल-गोधरा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वे आईएएस आशीष कुमार, की जगह लेंगे।
Gujarat government transferred two IAS officers: इसके अलावा, आईएएस विकल्प भारद्वाज (2017) को अजय दहिया की जगह अमरेली का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। गुजरात सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है।

Facebook



