IAS Transfer and Posting Update: प्रदेश के 16 IAS अफसरों का तबादला.. हटाए गये परिवहन विभाग के डायरेक्टर, आप भी देखें सूची

मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के एमडी दिव्यांशु सिंघल को एडीसी शिमला तैनात किया गया है। इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सेक्रेटरी जितेंद्र सांजटा को स्पेशल सेक्रेटरी हैल्थ के पद पर लगाया गया है।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 10:37 AM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 10:37 AM IST

IAS Transfer News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • हिमाचल में 16 IAS अधिकारियों के तबादले हुए
  • सी पालरासू बने कृषि और बागबानी विभाग सचिव
  • निपुण जिंदल को एचआरटीसी का एमडी नियुक्त किया गया

Himachal Pradesh IAS Transfer and Posting Update: शिमला: हिमाचल सरकार ने राज्य में प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने और सरकारी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के मकसद से राज्य के 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

READ MORE: Smart Meter not Mandatory? स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिया जवाब

हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर और पोस्टिंग

शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों में 2004 बैच के आईएएस अधिकारी सी पालरासू को अब सहकारिता, बागबानी और कृषि विभाग का सेके्रटरी नियुक्त किया गया है, जबकि इनसे प्रशासनिक सुधार विभाग को लेकर ए शाइना मोल को दिया गया है। उन्हें मंडल आयुक्त मंडी से शिमला लाया गया है और साथ ही जन शिकायत निवारण भी इन्हें दिया गया है।

पंजीयक सहकारी सभाएं डा. राजकृष्ण प्रुथी को अब मंडी में मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। एचपीएमसी के एमडी सुदेश मोक्टा को उद्योग विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी को अब पंजीयक सहकारी सभाएं नियुक्त किया गया है।

Himachal Pradesh IAS Transfer and Posting Update: टीसीपी के डायरेक्टर कमलकांत सरोच को अब हिमऊर्जा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव स्वास्थ्य नीरज कुमार अब परिवहन विभाग के डायरेक्टर होंगे। डा. निपुण जिंदल को एचआरटीसी का एमडी स्थायी रूप से लगाया गया है, जबकि डायरेक्टर आईटी का जिम्मा अब 2018 बैच की आईएएस अभिषेक वर्मा को दिया गया है।

2014 बैच की आईएएस अरिंदम चौधरी को अब एचपीएमसी में एमडी नियुक्त किया गया है और इन्हें एग्रो इंडस्ट्रीज, एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग और जनरल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन का एमडी अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। ऊर्जा विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी शुभकरण सिंह होंगे और पोस्टिंग का इंतजार कर रही गंधर्वा राठौर को अब कार्मिक विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी लगाया गया है। शिवम प्रताप सिंह को अब युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है।

READ ALSO: RRC SWR Apprentice Recruitment 2025: अब मिला रेलवे में नौकरी का शानदार मौक़ा.. 904 पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी, जानें कितनी होगी सैलरी

Himachal Pradesh IAS Transfer and Posting Update: मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के एमडी दिव्यांशु सिंघल को एडीसी शिमला तैनात किया गया है। इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सेक्रेटरी जितेंद्र सांजटा को स्पेशल सेक्रेटरी हैल्थ के पद पर लगाया गया है। वह हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन के डायरेक्टर का पद भी संभालेंगे। मार्केटिंग बोर्ड के एमडी हेमिस नेगी को अब टीसीपी में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। मार्केटिंग बोर्ड में इस पद पर नियुक्ति आदेश अभी होने हैं।

1. हिमाचल में कितने IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है?

👉 कुल 16 IAS अधिकारियों का स्थानांतरण और नई पोस्टिंग की गई है।

2. सी पालरासू को कौन सा नया विभाग सौंपा गया है?

👉 उन्हें सहकारिता, बागबानी और कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

3. एचआरटीसी का नया एमडी किसे बनाया गया है?

👉 डा. निपुण जिंदल को एचआरटीसी का स्थायी एमडी नियुक्त किया गया है।