IAS Subodh Singh News: आईएएस सुबोध कुमार की दिल्ली से छत्तीसगढ़ वापसी!.. जल्द हो सकते हैं रिलीव, कब लेंगे ज्वाइनिंग तय नहीं..

IAS Subodh Kumar Singh सुबोध सिंह रायपुर समेत कई जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं और मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के रूप में अहम भूमिका निभाई थी।

IAS Subodh Singh News: आईएएस सुबोध कुमार की दिल्ली से छत्तीसगढ़ वापसी!.. जल्द हो सकते हैं रिलीव, कब लेंगे ज्वाइनिंग तय नहीं..

IAS Subodh Kumar Singh | Image Credit-Ahmedabad Miror

Modified Date: December 18, 2024 / 12:09 am IST
Published Date: December 18, 2024 12:09 am IST

IAS Subodh Kumar Singh Set to Return to Chhattisgarh from Central Deputation: रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की वापसी के आवेदन पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में एक पत्र भी सामने आया है, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि उन्हें कब रिलीव किया जाएगा और वह छत्तीसगढ़ में कब अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

Read More: Beggars ban in indore: अब भीख देने पर ‘पुण्य’ नहीं.. मिलेगी हवालात की हवा.. नए साल से भिखारियों पर लगा बैन, जानें क्या है वजह..

हाल ही में केंद्र सरकार ने सुबोध कुमार सिंह को स्टील मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया था। यह फेरबदल 26 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें उन्हें वित्तीय सलाहकार की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

 ⁠

IAS Subodh Kumar Singh Set to Return to Chhattisgarh from Central Deputation: सुबोध कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी हैं और अपने करियर में रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। डॉ. रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाई थी।

2019 में सुबोध कुमार सिंह केंद्र सरकार के प्रतिनियुक्ति पर गए थे। शांत और गंभीर कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले सुबोध सिंह केंद्र में रहते हुए उस समय चर्चा में आए, जब राष्ट्रीय स्तर पर NEET परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया था। उस दौरान वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक पद पर तैनात थे।

IAS Subodh Kumar Singh Set to Return to Chhattisgarh from Central Deputation: छत्तीसगढ़ कैडर के इस अनुभवी अधिकारी की वापसी को लेकर राज्य सरकार और प्रशासनिक हलकों में एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

अब प्वाइंट्स में पढ़ें यह खबर

1. IAS सुबोध कुमार सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी कब होगी?

IAS सुबोध कुमार सिंह की वापसी के आवेदन पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी उनके रिलीव होने की तारीख तय नहीं हुई है।

2. सुबोध कुमार सिंह वर्तमान में किस पद पर तैनात हैं?

वर्तमान में सुबोध कुमार सिंह स्टील मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और वित्तीय सलाहकार के पद पर तैनात हैं।

IAS Subodh Singh Set to Return to Chhattisgarh from Central Deputation

3. IAS सुबोध कुमार सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी के पीछे क्या कारण है?

सुबोध कुमार सिंह ने स्वयं छत्तीसगढ़ वापसी का आवेदन किया है। राज्य सरकार और प्रशासनिक हलकों में उनकी वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

4. सुबोध कुमार सिंह ने केंद्र में कौन-कौन सी जिम्मेदारियां निभाई हैं?

सुबोध कुमार सिंह NEET परीक्षा पेपर लीक के समय NTA के महानिदेशक के पद पर थे। इसके अलावा, उन्होंने स्टील मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में कार्य किया है।

IAS Subodh Singh Set to Return to Chhattisgarh from Central Deputation

5. सुबोध कुमार सिंह का छत्तीसगढ़ में कार्य अनुभव कैसा रहा है?

सुबोध कुमार सिंह रायपुर समेत कई जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं और मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के रूप में अहम भूमिका निभाई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown