IAS Transfer List and Notification: बड़े पैमाने पर कलेक्टर लेवल ऑफिसर्स का ट्रांसफर.. बदले गये कई डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी, खुद अफसरों को नहीं लगी तबादले की भनक

IAS Transfer List and Notification: अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी) के सचिव वाईवीवीजे राजशेखर को सचिव (पशुपालन/पशु चिकित्सा एवं दुग्ध विकास) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जिससे एच तारी को इस पद से मुक्त कर दिया गया है।

IAS Transfer List and Notification: बड़े पैमाने पर कलेक्टर लेवल ऑफिसर्स का ट्रांसफर.. बदले गये कई डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी, खुद अफसरों को नहीं लगी तबादले की भनक

IAS Transfer List and Notification | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 17, 2026 / 01:27 pm IST
Published Date: January 17, 2026 1:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अरुणाचल प्रदेश में IAS-IFS अधिकारियों के प्रभार बदले
  • मणिपुर में 12 IAS अफसरों की नई पोस्टिंग
  • सभी बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एक नियमित प्रक्रिया के तहत कई अधिकारियों के प्रभारों का पुन: आवंटन किया है। इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। (IAS Transfer List and Notification) इन अधिकारियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार अधिकारी, एक भारतीय वन सेवा अधिकारी और अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा (एपीसीएस) के अधिकारी शामिल हैं।

देखें किन अफसरों का हुआ तबादला और पोस्टिंग (IAS Officers New Postings)

मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता के शुक्रवार के आदेश के अनुसार, परिवहन आयुक्त सौगत बिस्वास को आयुक्त (कानून) का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा, जबकि सचिव (प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण) राजेश कुमार को सचिव (कार्मिक/सतर्कता) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी) के सचिव वाईवीवीजे राजशेखर को सचिव (पशुपालन/पशु चिकित्सा एवं दुग्ध विकास) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जिससे एच तारी को इस पद से मुक्त कर दिया गया है।

 ⁠

आईएफएस अधिकारी और बागवानी सचिव कोज रिन्या को एपीएसएसबी सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। (IAS Transfer List and Notification) आदेश के अनुसार, जलविद्युत विकास के संयुक्त सचिव हागे लैल्यांग और लोक निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव मीका न्योरी को क्रमशः कार्मिक संयुक्त सचिव और गृह संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं। अधिसूचना के अनुसार, ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे।

मणिपुर में भी बड़ा फेरबदल (IAS Officers Additional Charges)

इसी तरह का तबादला भारत के एक और उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में भी देखने को मिला है। यहां भी 12 IAS अफसरों को नए विभागों में पदस्थापना मिली है। जारी सूची के मुताबिक़ भाप्रसे केंगो जुरिंगला को स्वास्थ एवं परिवार कल्याण सचिव से हटाते हुए विज्ञान एवं तकनीकी विभाग में सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह IAS मलेमनगांबा चेंगलई को वित्त विभाग के विशेष सचिव के साथ ही सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आप भी देखें पूरी लिस्ट

क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नई पदस्थापना
1 डॉ. पुनीत कुमार गोयल, IAS मुख्य सचिव (DP/कैबिनेट/योजना) एवं मुख्य सतर्कता आयुक्त तथा रेजिडेंट कमिश्नर, मणिपुर भवन मुख्य सचिव (DP/कैबिनेट/योजना/वित्त) एवं मुख्य सतर्कता आयुक्त तथा प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर, मणिपुर भवन
2 एन. अशोक कुमार, IAS आयुक्त-सह-सचिव (वित्त/गृह/आपदा प्रबंधन) एवं OSD, मणिपुर भवन, नई दिल्ली आयुक्त-सह-सचिव (गृह/आपदा प्रबंधन), विशेष सचिव (सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक) एवं OSD, मणिपुर भवन, नई दिल्ली
3 निंगथौजम जियोफ्रे, IAS आयुक्त-सह-सचिव (जल संसाधन/वयस्क शिक्षा/SCERT/शिक्षा/उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) एवं CEO, MIDA आयुक्त-सह-सचिव (वयस्क शिक्षा/SCERT/शिक्षा/उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) एवं CEO, MIDA
4 डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया, IAS CEO, मणिपुर एवं आयुक्त-सह-सचिव (सहकारिता/ऊर्जा/चुनाव) तथा सदस्य सचिव/निदेशक (MANIREDA) एवं जन शिकायत व भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ प्रभारी CEO, मणिपुर एवं आयुक्त-सह-सचिव (ऊर्जा/चुनाव) तथा सदस्य सचिव/निदेशक (MANIREDA) एवं जन शिकायत व भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ प्रभारी
5 रॉबर्ट सिंह क्षत्रियमयुम, IAS आयुक्त-सह-सचिव (MI/CADA/समाज कल्याण/GAD) एवं सचिव, लोक आयुक्त तथा सदस्य सचिव, MCPCR आयुक्त-सह-सचिव (समाज कल्याण/GAD) एवं सचिव, लोक आयुक्त तथा सदस्य सचिव, MCPCR
6 केंगू जोइरिंगला, IAS सचिव (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) एवं विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) तथा CEO, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी सचिव (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
7 नाओरेम प्रवीन सिंह, IAS सचिव (MA/OBC/SC/YAS) सचिव (YAS/MI/CADA)
8 नीलेंथांग तेलिएन, IAS विशेष सचिव (वित्त/योजना/सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक) एवं निदेशक (सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक) सचिव (MA/OBC/SC) एवं विशेष सचिव (योजना)
9 डब्ल्यू. मालेंगनबा चेंगलेई, IAS विशेष सचिव (वित्त/IPR) सचिव (सहकारिता) एवं विशेष सचिव (वित्त)
10 सोमरजीत सलाम, IAS विशेष सचिव (सहकारिता/राहत एवं आपदा प्रबंधन/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) एवं निदेशक (राज्य लॉटरी) तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/मेडिकल (अतिरिक्त प्रभार) सचिव (जल संसाधन – WR)
11 ए. सुभाष सिंह, IAS विशेष सचिव (गृह) एवं प्रभारी निदेशक (संस्थागत वित्त) तथा परियोजना निदेशक, MACS विशेष सचिव (गृह) एवं प्रभारी निदेशक (संस्थागत वित्त), परियोजना निदेशक, MACS एवं निदेशक, IPR
12 शरत चंद्र अरोजू, IAS अतिरिक्त सचिव (MAHUD) अतिरिक्त सचिव (MAHUD) एवं निदेशक (सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक)

Image

Image

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown