IAS Transfer News. Image- IBC24 News File
IAS Transfer and New Posting Order: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने तीन सीनियर अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों के पदस्थापना में अस्थाई फेरबदल किया है। इस संबंध में आदेश भी संबंधित विभागों द्वारा जारी कर दिए गए है। नए आदेश के तहत तीन अफसर प्रभावित हुए है।
आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राजस्थान कैडर के 1989 बैच के आईएएस वी श्रीनिवास को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वह केरल कैडर के 1991 बैच की आईएएस रचना शाह की छुट्टी के दौरान 5 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक यह कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में, श्री श्रीनिवास प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
इसी तरह मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत गन्ना एवं वनस्पति तेल निदेशालय में निदेशक के रूप में अरविंद कुमार रावत, आईआरएसएस (2008) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष की अवधि तक या अगले आदेश तक केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत कार्य करेंगे।
IAS Transfer and New Posting Order: एक अन्य आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वी. विद्यावती, आईएएस (केएन:1991) की अनुपस्थिति के दौरान 07 सितंबर 2025 तक विवेक अग्रवाल, आईएएस (एमपी:1994), सचिव, संस्कृति मंत्रालय को पर्यटन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार जारी रखने की मंजूरी दे दी है।