IAS Transfer-Posting Update: दो IAS अफसरों का तबादला.. जगदीशा केजी को हायर एजुकेशन सेक्रेटरी का जिम्मा, देखें आदेश
2005 बैच के आईएएस अफसर डॉ जगदीशा केजी अब उच्च शिक्षा विभाग के सचिव होंगे।
UP IAS Transfer List Today PDF: रातों रात बदल दिए गए 11 जिलों के कलेक्टर / Image Source: File
- डॉ. जगदीशा केजी बने कर्नाटक उच्च शिक्षा विभाग के नए सचिव।
- नवीन कुमार राजू की नियुक्ति बीबीएमपी दशरहल्ली के क्षेत्रीय आयुक्त पद पर।
- कर्नाटक सरकार ने दो IAS अधिकारियों का आंशिक प्रशासनिक फेरबदल किया।
IAS Transfer-Posting Update: बेंगलुरु: कर्नाटक के सामान्य प्रशासन विभाग ने आंशिक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो भाप्रसे अफसरों को नई जगहों पर तैनाती दी है। इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।
IAS Transfer-Posting Update: 2005 बैच के आईएएस अफसर डॉ जगदीशा केजी अब उच्च शिक्षा विभाग के सचिव होंगे। इसी तरह 2017 बैच के नवीन कुमार राजू को क्षेत्रीय आयुक्त दशरहल्ली, ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) बनाया गया है।
📍Karnataka
Two IAS officers reshuffled:
➡️ Dr Jagadeesha K G, IAS (Karnataka, 2005), has been appointed as Secretary of the Higher Education Department.
➡️ Naveen Kumar Raju S, IAS (Karnataka, 2017) has been appointed as Zonal Commissioner of…
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) April 10, 2025

Facebook



