IPS Pooja Awana Transfer and New Posting Order || Image- Bureaucrats Media File
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति के द्वारा राज्यों में तैनात अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के केंद्रीय विभागों में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। (IPS Pooja Awana Transfer and New Posting Order) इनमें बड़े पैमाने पर भाप्रसे और भापुसे अधिकारियों का नाम शामिल है।
ताजा आदेश के मुताबिक़ राजस्थान कैडर की आईपीएस अधिकारी पूजा अवाना को निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) में निदेशक के रूप में पुनः नामित किया गया है। पूजा अवाना का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने के समय से प्रभावी होगा। 16 जनवरी, 2026 को जारी आदेश के अनुसार, वह 3 सितंबर, 2030 तक इस पद पर बनी रहेंगी।
Rajasthan cadre #IPS officer Pooja Awana has been re-designated as Director in the Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM), effective from when she assumes charge. The order, issued on January 16, 2026, allows her to hold the position until September 3, 2030,… pic.twitter.com/wbzAXdzPSe
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) January 17, 2026
इसी तरह एक अन्य आदेश में बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ को नई नियुक्ति दी गई है। उन्होंने16 जनवरी, 2026 को CVC में विजिलेंस कमिश्नर के तौर पर शपथ ली, उन्हें पी. के. श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई।
Praveen Vashista, a former IPS officer from Bihar, took oath as a Vigilance Commissioner in the CVC on January 16, 2026, administered by P K Srivastava. pic.twitter.com/xRmNM416xP
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) January 17, 2026
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों के तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। (IPS Pooja Awana Transfer and New Posting Order) जारी सूची के अनुसार आईएएस शिवशेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार से हटाकर अध्यक्ष, राजस्व मंडल नियुक्त किया गया है। उनके इस पदस्थापन को शासन स्तर पर एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
1996 बैच के आईएएस अधिकारी उमाकांत उमराव को प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के दायित्व से स्थानांतरित कर अब उन्हें प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग बनाया गया है। वहीं 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विशेष गडपाले को सचिव, ऊर्जा विभाग एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर से हटाकर प्रबंध संचालक, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी तथा सचिव, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण राठी को आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल के पद से हटाकर आयुक्त, आदिवासी विकास, भोपाल नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer 18thJan2026 by Deepak Sahu