IPS Transfer & Posting Order: आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर.. अजय यादव बनाये गए ADGP क्राइम, इस अफसर को मिली CID चीफ की जिम्मेदारी

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आने पर नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह (बैच 1999) को सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया है। वे संजीव रंजन ओझा (बैच 1989) की जगह लेंगे, जो अब तक इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 08:00 PM IST

IPS Transfer & Posting Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अजय कुमार यादव बने हिमाचल के नए एडीजीपी अपराध
  • ज्ञानेश्वर सिंह को सीआईडी का एडीजीपी नियुक्त किया गया
  • जय प्रकाश सिंह को सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण का एडीजीपी बनाया

IPS Transfer & Posting Order Himachal Pradesh: शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों को नए ओहदों पर तैनात किया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

Read More : Biggest Defence Deal India: अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा.. 60 हजार करोड़ में मोदी सरकार खरीदेगी 156 LCH.. चीन-पाक सीमा पर होगी तैनाती

अजय कुमार यादव बने ADGP अपराध

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव (बैच 1996) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अपराध के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें विभाग में चल रहे मुकदमों और दोषसिद्धि से जुड़े मामलों की निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा वे विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के प्रमुख के रूप में भी कार्य करेंगे।

Read Also : Politics on Saugat-e-Modi: इस चुनावी राज्य में ‘सौगात-ए-मोदी’ के विरोध में लगे पोस्टर.. लिखा, ‘आंखे छीनकर चश्मा देने वाले लोग, रख लो ये सौगात’..

IPS Transfer & Posting Order Himachal Pradesh: इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आने पर नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह (बैच 1999) को सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया है। वे संजीव रंजन ओझा (बैच 1989) की जगह लेंगे, जो अब तक इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। पदोन्नति के बाद तैनाती का इंतज़ार कर रहे आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह (बैच 2000) की सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण का एडीजीपी लगाया गया है।