IPS Transfer & Posting Order || Image- IBC24 News File
IPS Transfer & Posting Order Himachal Pradesh: शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों को नए ओहदों पर तैनात किया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव (बैच 1996) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अपराध के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें विभाग में चल रहे मुकदमों और दोषसिद्धि से जुड़े मामलों की निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा वे विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के प्रमुख के रूप में भी कार्य करेंगे।
IPS Transfer & Posting Order Himachal Pradesh: इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आने पर नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह (बैच 1999) को सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया है। वे संजीव रंजन ओझा (बैच 1989) की जगह लेंगे, जो अब तक इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। पदोन्नति के बाद तैनाती का इंतज़ार कर रहे आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह (बैच 2000) की सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण का एडीजीपी लगाया गया है।