New DGP Ravada A Chandrasekhar: राज्य को मिला नया पुलिस महानिदेशक.. सीनियर IPS रवादा ए चंद्रशेखर ने संभाली कमान, जताया सरकार का आभार..

पदभार के बाद आयोजित आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को केरल की जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैंने केरल के पुलिस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है और मैं केरल के लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और केरल सरकार का आभारी हूं।"

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 11:38 AM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 11:38 AM IST

IPS Ravada A Chandrasekhar appointed as new DGP of Kerala || Image- ClearView file

HIGHLIGHTS
  • 🟠 रवादा ए चंद्रशेखर बने केरल के नए पुलिस महानिदेशक (DGP)
  • 🟠 नशा विरोधी अभियान और साइबर अपराध पर रहेगा फोकस
  • 🟠 सौहार्दपूर्ण पुलिसिंग और 'एंटी गुंडा स्क्वॉड' को मिलेगा बल

तिरुवनंतपुरम: IPS Ravada A Chandrasekhar appointed as new DGP of Kerala: सीनियर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रवादा ए चंद्रशेखर को केरल के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कार्यभार संभालने के लिए मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में पुलिस मुख्यालय पहुंचे। रेवाड़ा ने शेख दरवेश साहब की जगह ली है, शेख दरवेश सोमवार को सेवानिवृत्त हुए थे और मंगलवार सुबह उन्होंने केरल के नए पुलिस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया।

पदभार के बाद आयोजित आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को केरल की जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैंने केरल के पुलिस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है और मैं केरल के लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और केरल सरकार का आभारी हूं।”

रेवाड़ा ने केरल पुलिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय कामों का जिक्र करते हुए कहा कि, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, केरल पुलिस एक बहुत ही पेशेवर पुलिस बल है जो शानदार काम कर रही है। मेरे पूर्ववर्तियों और सहकर्मियों ने यहां शानदार काम किया है और मैं इस प्रवृत्ति को जारी रखूंगा। (IPS Ravada A Chandrasekhar appointed as new DGP of Kerala) मुख्य ध्यान नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान पर होगा।” उन्होंने साइबर अपराध और आम लोगों पर इसके प्रभाव के बारे में भी बात की। रेवाड़ा ने आश्वस्त किया है कि, पुलिस हर तरह से नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी।