IAS Officers Tranfer and Posting: न्यू ईयर से पहले IAS अफसरों का तबादला.. इन 7 अफसरों को मिली नई जिम्मेदारियों, खुद अधिकारियों को नहीं लगी ट्रांसफर की भनक
IAS Officers Tranfer and Posting:: सूत्रों के अनुसार, नए साल से पहले कुछ और आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार प्रशासनिक मशीनरी को और मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में और भी अहम फैसले ले सकती है।
IAS Officers Tranfer and Posting || Image- IBC24 News File
- यूपी में IAS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
- कई जिलों को मिले नए सीडीओ
- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को नया उपाध्यक्ष
IAS Officers Tranfer and Posting: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। देवरिया, कानपुर देहात, मथुरा, सुल्तानपुर समेत कई अहम जिलों और विभागों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
प्रमुख तबादलों की सूची जारी
जारी की गई सूची के अनुसार प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव, समन्वय विभाग नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देवरिया बनाया गया है। अंकुर कौशिक को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (UPRSD) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। वहीं विनय कुमार सिंह को सीडीओ सुल्तानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिंचाई और जल संसाधन विभाग में अहम नियुक्ति
IAS Officers Tranfer and Posting: सरकार ने संवेदनशील और महत्वपूर्ण विभाग माने जाने वाले सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में भी बदलाव किया है। आईएएस श्याम बहादुर सिंह को विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन नियुक्त किया गया है। इस विभाग का सीधा संबंध किसानों, जल प्रबंधन और विकास परियोजनाओं से है, ऐसे में यह नियुक्ति खास मानी जा रही है।
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को नया नेतृत्व
धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में आईएएस लक्ष्मी एन को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास, बुनियादी ढांचे और पर्यटन परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कानपुर देहात और सुल्तानपुर में नए सीडीओ
IAS Officers Tranfer and Posting: आईएएस विधान जायसवाल को सीडीओ, कानपुर देहात की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विनय कुमार सिंह को सुल्तानपुर जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। दोनों जिलों में विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक निगरानी की जिम्मेदारी अब नए अधिकारियों के कंधों पर होगी।
नए साल से पहले और तबादलों की संभावना
सूत्रों के अनुसार, नए साल से पहले कुछ और आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार प्रशासनिक मशीनरी को और मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में और भी अहम फैसले ले सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



