Surajpur Collector-SP Transfer: सूरजपुर के कलेक्टर IAS रोहित व्यास भी हटाए गए.. भेजे गए जशपुर, कल देर रात SP का भी हुआ था तबादला..

Surajpur SP and Collector transferred after murder case कल देर रात सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक एआर आहिरे को जिला मुख्यालय से हटाते हुए पीएचक्यू अटैच कर दिया गया था.

Surajpur Collector-SP Transfer: सूरजपुर के कलेक्टर IAS रोहित व्यास भी हटाए गए.. भेजे गए जशपुर, कल देर रात SP का भी हुआ था तबादला..

Surajpur SP and Collector transferred after murder case

Modified Date: October 22, 2024 / 09:39 pm IST
Published Date: October 22, 2024 9:39 pm IST

Surajpur SP and Collector transferred after murder case: सूरजपुर: दशहरे पर्व के दौरान सामने आये दोहरे हत्याकांड से न सिर्फ सूरजपुर बल्कि समूचा छत्तीसगढ़ दहल गया था। कुलदीप नाम के बदमाश ने अपने कुछ साथियों की मदद से प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और मासूम बेटी को अगवा कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद से सूरजपुर के लोगों का गुस्सा उबल पड़ा था। नाराज लोगों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया था जबकि उसके चाचा की संपत्ति को भी नुकसान पहुँचाया था।

AIIMS Recruitment 2024 Notification: एम्स में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, 45 साल वाले भी कर सकेंगे आवेदन, फटाफट कर लें अप्लाई

Chhattisgarh IAS Transfer Full List 2024

वही घटना के दो दिन बाद मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। सभी को रिमांड के बाद जेल दाखिल कर दिया गया हैं।

 ⁠

Surajpur SP and Collector transferred after murder case: इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिले के पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे थे। दावा किया गया था कि जिलाबदर होने बावजूद बदमाश कुलदीप साहू सूरजपुर में ही बेख़ौफ़ होकर घूम रहा था। आरोप यह भी लगाए गए थे कि यह सब पुलिस के संरक्षण में हो रहा था।

इन आरोपों के बीच कल देर रात सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक एआर आहिरे को जिला मुख्यालय से हटाते हुए पीएचक्यू अटैच कर दिया गया था तो वही आज शाम हुए आईएएस अफसरों के तबादले में जिले के कलेक्टर रोहित व्यास को सूरजपुर से हटाकर जशपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया हैं। हालांकि यह एक रूटीन तबदला हैं जिसमे करीब एक दर्जन अफसर प्रभावित हुए हैं लेकिन सूरजपुर कलेक्टर के तबादले को पिछले दिनों की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। देखें अफसरों के तबादलों की लिस्ट

छत्तीसगढ़ में 10 IAS अफसरों का तबादला, हटाए गए जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, तूलिका बनीं इस जिले की कलेक्टर

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown