Chhattisgarh Korba Police Transfer News || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Korba Police Transfer News: कोरबा: उर्जाधानी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग में कसावट लाने के मद्देनजर बड़ा फेरबदल किया है। एसपी ने जिले के एक एएसआई, दो प्रधान आरक्षक और 7 आरक्षकों का तबादला सूची जारी किया है। देखें सूची।
लिस्ट के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज मोहंती को रक्षित केन्द्र कोरबा से जिला विशेष शाखा कोरबा भेजा गया है। प्रधान आरक्षक नान्हे सिंह राज को पुसके मानिकपुर से चौकी कोरबी, आरक्षक मोहनलाल साहू को चौकी कोर्बी से पुसके मानिकपुर स्थानांतरित किया गया है।
Chhattisgarh Korba Police Transfer News: आरक्षक संजू श्रीवास को थाना दीपका से थाना लेमरू, जबकि अंकित पाण्डेय को थाना लेमरू से थाना दीपका भेजा गया है। आरक्ष खेमराज सिंह की पदस्थापना सायबर सेल कोरबा से बदलकर जिला विशेष शाखा कोरबा की गई है।
इसी तरह आरक्षक अर्जुन सिंह और प्रेमेन्द्र कुमार चन्द्रा, जो पहले थाना सिविल लाइन रामपुर में पदस्थ थे, उन्हें जिला विशेष शाखा कोरबा भेजा गया है। आरक्षक इन्द्रदेव सिंह को थाना पसान से थाना सिविल लाइन रामपुर और आरक्षक दीपक जगत को थाना लेमरू से थाना सिविल लाइन रामपुर में पदस्थ किया गया है।