अप्रैल में 1.08 करोड़ घरेलू यात्रियों ने किया हवाई सफर, मार्च से दो प्रतिशत अधिक: डीजीसीए

अप्रैल में 1.08 करोड़ घरेलू यात्रियों ने किया हवाई सफर, मार्च से दो प्रतिशत अधिक: डीजीसीए

अप्रैल में 1.08 करोड़ घरेलू यात्रियों ने किया हवाई सफर, मार्च से दो प्रतिशत अधिक: डीजीसीए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 20, 2022 10:48 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) देश में अप्रैल, 2022 के दौरान करीब 1.08 करोड़ यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की। यह आंकड़ा मार्च की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है। तब 1.06 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को अपने मासिक बयान में कहा कि अप्रैल में सभी एयरलाइंस की सीटें भरने की दर 78 प्रतिशत से अधिक रही।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्रमश: 85.9 प्रतिशत, 78.7 प्रतिशत, 82.9 प्रतिशत, 80.3 प्रतिशत, 79.5 प्रतिशत और 79.6 प्रतिशत रही।

 ⁠

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को यात्रा संबंधी पाबंदियों की मार झेलनी पड़ी है।

डीजीसीए ने बताया कि अप्रैल में देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अकेले 64.11 लाख घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा कराई। यह इस महीने में कुल घरेलू हवाई परिवहन का 58.9 प्रतिशत है। वहीं 11.09 लाख यात्रियों की संख्या के साथ गो फर्स्ट दूसरे स्थान पर रही।

इसके अलावा देश के चार प्रमुख शहरों… बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के हवाईअड्डों पर समय से उड़ानों के संचालन में 94.8 प्रतिशत के साथ एयर एशिया इंडिया ने सबसे अच्छा प्रर्दशन किया।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में