आरबीआई को 15 एनबीएफसी ने पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस लौटाए

आरबीआई को 15 एनबीएफसी ने पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस लौटाए

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 08:53 PM IST

मुंबई, 10 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज और रिवॉल्विंग इन्वेस्टमेंट्स सहित 15 एनबीएफसी ने विभिन्न कारणों से अपने पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस कर दिए हैं।

आरबीआई ने कहा कि नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) एकीकरण, विलय, विघटन या स्वैच्छिक रूप से सेवाएं बंद करने की वजह से वैध इकाई नहीं रह गई हैं।

इन एनबीएफसी में टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा क्लीनटेक कैपिटल, नेपरोल इन्वेस्टमेंट्स, यूएसजी फाइनेंशियल सर्विसेज, ऊर्जा कैपिटल, वंदना डीलर्स, एबीआरएन फाइनेंस, जोधानी मैनेजमेंट और जेडीएस सिक्योरिटी शामिल हैं।

इनके अलावा छह एनबीएफसी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफआई) कारोबार से बाहर निकलने के बाद अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस कर दिया है। ये कंपनियां वियान ग्रोथ कैपिटल, ड्रैप लीजिंग एंड फाइनेंस, ज्वेल स्ट्रिप्स, रिवॉल्विंग इन्वेस्टमेंट्स, अंशु लीजिंग और ए वी बी फाइनेंस हैं।

इन कंपनियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र आरबीआई की तरफ से गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा के लिए दिए गए थे।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम