अमेरिका में अगस्त में 1.87 लाख लोगों को मिले रोजगार

अमेरिका में अगस्त में 1.87 लाख लोगों को मिले रोजगार

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 07:56 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 07:56 PM IST

वाशिंगटन, एक सितंबर (एपी) सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था के बीच अमेरिका में अगस्त के महीने में नियोक्ताओं ने 1,87,000 लोगों को रोजगार दिए।

अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इसके पहले जुलाई में 1.57 लाख लोगों को रोजगार मिले थे। इस तरह जून-अगस्त की अवधि में सिर्फ 4.49 लाख लोगों को ही रोजगार मिले हैं जो पिछले तीन महीनों का न्यूनतम तिमाही आंकड़ा है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत से बढ़कर 3.8 प्रतिशत हो गई जो फरवरी, 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है। अगस्त में 7.36 लाख लोगों ने काम की तलाश शुरू की थी।

अमेरिका में रोजगार में लगे या रोजगार की तलाश में जुटे लोगों का अनुपात अगस्त में बढ़कर 62.8 प्रतिशत हो गया जो कोविड महामारी के पहले फरवरी, 2020 के बाद का उच्च स्तर है।

एपी प्रेम

प्रेम रमण

रमण