Dhamtari News: धर्मांतरण विवाद के बाद सुलह, हिंदू धर्म अपनाने की लिखित सहमति के बाद हिंदू रीति से हुआ मृतका का अंतिम संस्कार

Dhamtari News: नगरी-सिहावा क्षेत्र के बोराई गांव में उस वक्त तनाव फैल गया। जब साहू परिवार की महिला पुनिया बाई के निधन के बाद उनके शव को दफनाने की तैयारी की जा रही थी।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 10:15 PM IST
HIGHLIGHTS
  • शव दफनाने को लेकर गांव में तनाव और बवाल की स्थिति
  • परिवार ने लिखित रूप में हिंदू धर्म में लौटने की सहमति दी
  • पूरे विधि-विधान और हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार 

धमतरी: Dhamtari News, धमतरी जिले के नगरी–सिहावा क्षेत्र के बोराई गांव में धर्मांतरण को लेकर गुरुवार को उपजा विवाद आखिरकार सुलह के बाद शांत हो गया। धर्मांतरित महिला पुनिया बाई के निधन के बाद शव दफनाने को लेकर गांव में तनाव और बवाल की स्थिति बन गई थी। देर रात प्रशासन, पुलिस, समाज के प्रतिनिधियों और परिवार के बीच हुई लंबी बैठक के बाद परिवार ने हिंदू धर्म अपनाने की लिखित सहमति दी। इसके बाद आज शुक्रवार को पुनिया बाई साहू का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया !

नगरी-सिहावा क्षेत्र के बोराई गांव में उस वक्त तनाव फैल गया। जब साहू परिवार की महिला पुनिया बाई के निधन के बाद उनके शव को दफनाने की तैयारी की जा रही थी। जानकारी सामने आते ही गांव के सर्व समाज और सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला गरमा गया और गांव में बवाल जैसे हालात बन गए।

परिवार ने लिखित रूप में हिंदू धर्म में लौटने की सहमति दी

स्थिति बिगड़ती देख जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक भी सहमति नहीं बन सकी। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके बाद रात में प्रशासन, पुलिस अधिकारी, समाज के प्रतिनिधि और धर्मांतरित परिवार के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। बैठक में काफी देर तक चर्चा हुई अंततः परिवार ने लिखित रूप में हिंदू धर्म में लौटने की सहमति दी।

Dhamtari News , इस लिखित सहमति पत्र में परिवार ने स्वीकार किया कि वे बहकावे में आकर ईसाई समाज के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। अब वे पूर्ण रूप से मुख्यधारा में लौटते हुए हिंदू रीति-रिवाज, क्षेत्रीय देवी-देवताओं की पूजा और सामाजिक पर्व-त्योहारों में सहभागिता करेंगे। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार से ईसाई धर्म या प्रचारकों से कोई संबंध नहीं रखने की बात कही गई। परिवार की सहमति के बाद गांव के सर्व समाज, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी। इसके बाद तनावपूर्ण माहौल पूरी तरह शांत हुआ और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पर सहमति दी गई।

पूरे विधि-विधान और हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार

आज पुनिया बाई साहू का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान और हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज के लोग मौजूद रहे। गांव में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। धर्मांतरण को लेकर उपजे इस विवाद ने एक बार फिर सामाजिक समरसता और संवाद की जरूरत को सामने रखा है। प्रशासन, समाज और परिवार के बीच आपसी बातचीत से मामला शांत हुआ और कानून व्यवस्था बनी रही, फिलहाल बोराई गांव में शांति का माहौल है !

इन्हे भी पढ़ें :