2000 के नोटों को लेकर एक और आया बड़ा अपडेट, डाकघरों में नहीं होगा इन नोटों का आदान-प्रदान…जानें वजह
2000 notes will not be changed in post offices :बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में 2000 के नोट को नहीं बदला जा सकता है।
नई दिल्ली। आरबीआई ने आज से 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। अगर आपके पास 2 हजार के नोट है तो आप अपने नजदीक के बैंक में जाकर बदल सकते हैं। आरबीआई के अनुसार जिनके बाद 2 हजार के नोट है वो 30 सितंबर तक बदल सकते हैं।
read more : पूर्व सीएम की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में कराए गए भर्ती
दरअसल, आरबीआई ने 2 हजार के नोट को 19 मई से बंद करने का ऐलान किया है। जिसके बाद आज यानी 23 मई यानी आज से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अगर आप किसी भी जगह है और आपके नजदीक में कोई भी बैंक है तो आप वहां से नोट को बदल सकते हैं।
डाकघरों में नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट
वहीं 2000 रूपए के नोट को लेकर एक और नया बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में 2000 के नोट को नहीं बदला जा सकता है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस में किसी भी प्रकार का 2000 के नोट को लेकर कोई आदान प्रदान नहीं होगा। इस खबर के बाद देखा जा सकता है कि बैंकों में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है।
Exchange of Rs 2000 notes can’t be done at Post Offices
Read @ANI Story | https://t.co/PH9EvkoEJY#Rs2000 #RBI #Demonetisation pic.twitter.com/U6Mci2FSMs
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023

Facebook



