24 hour trading in india, Image Source-IBC24
24 hour trading in india: अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े एक्सचेंज ऑपरेटर Nasdaq Inc. ने 24 घंटे ट्रेडिंग शुरू करने का फैसला किया है। यह कदम अमेरिकी शेयरों की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए उठाया गया है। Nasdaq के प्रेसिडेंट तल कोहेन ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि 2026 की दूसरी छमाही से यह सुविधा लागू की जाएगी। इस फैसले के बाद अब भारतीय बाजार में भी ट्रेडिंग घंटों को बढ़ाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सवाल यह है कि क्या भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI भी इस दिशा में कोई बड़ा फैसला ले सकता है?
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने का मुद्दा नया नहीं है। मई 2024 में SEBI ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। SEBI ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि स्टॉक ब्रोकर्स से इस विषय पर आवश्यक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। NSE के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने स्पष्ट किया था कि फिलहाल ट्रेडिंग आवर्स बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि SEBI ने उनकी अर्जी को अस्वीकार कर दिया था।
इससे पहले, सितंबर 2023 में NSE के मुख्य व्यापार विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने बताया था कि एक्सचेंज ने शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक एक नया ट्रेडिंग सेशन शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके बाद, इसे रात 11:55 बजे तक बढ़ाने का प्रस्ताव था, ताकि यह कमोडिटी डेरिवेटिव्स के समय के समान हो सके। इस प्रस्ताव का उद्देश्य था कि ग्लोबल इंफॉर्मेशन फ्लो से पैदा होने वाले रातभर के जोखिम को कम किया जा सके। हालांकि, इस प्रस्ताव को SEBI ने स्वीकार नहीं किया।
अब जब Nasdaq ने 24×7 ट्रेडिंग की घोषणा कर दी है, तो भारतीय निवेशकों की नजरें SEBI और NSE पर टिकी हुई हैं। हाल ही में NSE ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में यदि बाजार की मांग और नियामकीय स्वीकृति मिलती है, तो इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है। भारतीय शेयर बाजार में 24 घंटे ट्रेडिंग की शुरुआत से विदेशी निवेशकों को भी फायदा हो सकता है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस फैसला आने में अभी समय लग सकता है।