कू के मंच पर 2,500 खातों को पीला टिक ‘एमिनेंस’ मिला

कू के मंच पर 2,500 खातों को पीला टिक ‘एमिनेंस’ मिला

कू के मंच पर 2,500 खातों को पीला टिक ‘एमिनेंस’ मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: July 27, 2021 8:38 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) घरेलू सोशल मीडिया मंच कू ने मंगलवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी टि्वटर के ब्लू बैज की तर्ज पर पीला यानी येलो टिक (निशान) पेश किया है। सत्यापित प्रयोगकर्ताओं के लिए पेश इस पीले टिक को कू ने ‘एमिनेंस’ का नाम दिया है। कू ने मंगलवार को कहा कि येलो टिक कला, खेल, कारोबार जगत या राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की पहचान को बताता है।

कू के प्रयोगकर्ताओं की संख्या करीब 60 लाख है।

बयान में कहा गया है कि ‘एमिनेंस’ कू की पारदर्शिता की विचारधारा के अनुरूप जानी-मानी हस्तियों को आगे बढ़ाता है। सोशल मीडिया मंच ने कहा कि एमिनेंस के लिए आवेदनों का आकलन आंतरिक शोध, तीसरे पक्ष के संसाधनों तथा भारतीय परिप्रेक्ष्य में किया जाता है।

 ⁠

कू ने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि एमिनेंस का दुरुपयोग न हो और न ही यह इच्छा के अनूरूप किसी को प्रदान किया जाए।

इस बारे में संपर्क करने पार कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा कि मंच पर करीब 2,500 खातों को पीला टिक प्रदान किया गया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में