चुनावी बांड की 27वीं किस्त को मंजूरी, सोमवार से शुरू होगी बिक्री

चुनावी बांड की 27वीं किस्त को मंजूरी, सोमवार से शुरू होगी बिक्री

चुनावी बांड की 27वीं किस्त को मंजूरी, सोमवार से शुरू होगी बिक्री
Modified Date: June 30, 2023 / 07:22 pm IST
Published Date: June 30, 2023 7:22 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को चुनावी बांड की 27वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी। इनकी बिक्री तीन जुलाई से शुरू होगी।

यह फैसला राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों से पहले आया है। इन राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा दो महीनों में की जा सकती है।

राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बांड की शुरुआत की गई थी और इसे नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया था। चुनावी बांड की पहली किस्त की बिक्री 1-10 मार्च 2018 को हुई थी।

 ⁠

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिक्री के 27वें चरण के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 29 अधिकृत शाखाओं से 3-12 जुलाई तक चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।

चुनावी बांड की बिक्री के लिए एसबीआई की बेंगलुरु, लखनऊ, शिमला, देहरादून, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, पटना, नई दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर और मुंबई की शाखाएं अधिकृत की गई हैं। एसबीआई चुनावी बांड जारी करने वाला एकमात्र अधिकृत बैंक है।

चुनावी बांड जारी होने की तारीख से 15 दिनों के लिए वैध होगा। बयान में कहा गया है कि यदि वैधता अवधि समाप्त होने के बाद बांड जमा किया जाता है तो किसी भी राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।

चुनावी बांड को भारतीय नागरिक और देश में गठित संस्थाएं खरीद सकती हैं।

ऐसे पंजीकृत राजनीतिक दल, जिन्होंने पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत वोट हासिल किए हैं, वे चुनावी बांड के जरिए चंदा ले सकते हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में