Bilaspur TI Line Attachment: थाना प्रभारी पर SSP का एक्शन.. भेजे गए रक्षित केंद्र, पिछले साल नायब तहसीलदार से मारपीट मामले में भी फंसे थे

Bilaspur TI Line Attachment: पिछले साल नवंबर महीने में सरकंडा थाना में रहते हुए टीआई तोप सिंह नवरंग पर बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ‎ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर‎ भाई के साथ दुर्व्यवहार-मारपीट के आरोप लगे थे।

Bilaspur TI Line Attachment: थाना प्रभारी पर SSP का एक्शन.. भेजे गए रक्षित केंद्र, पिछले साल नायब तहसीलदार से मारपीट मामले में भी फंसे थे

Bilaspur TI Line Attachment || Image- IBC24 News Archive

Modified Date: December 25, 2025 / 09:47 am IST
Published Date: December 25, 2025 9:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोटा TI तोप सिंह नवरंग लाइन अटैच
  • एसएसपी कार्यालय से आदेश जारी
  • नरेश चौहान बने नए थाना प्रभारी

Bilaspur TI Line Attachment: बिलासपुर: कोटा के मौजूदा थाना प्रभारी और विवादित पुलिस अफसर तोप सिंह नवरंग को हटा दिया गया है। कोटा थाने का प्रभार वापस लेते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। बिलासपुर एसएसपी कार्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उनकी जगह पर कोटा थाने का इंचार्ज नरेश चौहान को सौंपा गया है।

पिछले साल नायब तहसीलदार से हुई थी मारपीट

गौरतलब है कि, पिछले साल नवंबर महीने में सरकंडा थाना में रहते हुए टीआई तोप सिंह नवरंग पर बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ‎ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर‎ भाई के साथ दुर्व्यवहार-मारपीट के आरोप लगे थे। इस घटना का वीडियो और ऑडियो भी वायरल हुआ था। मामला सामने आने पर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

Bilaspur TI Line Attachment: इसके चलते आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने टीआई नवरंग को लाइन अटैच कर दिया था। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए थे। बाद में उन्हें जांजगीर-चांपा जिला भेज दिया गया था। हालाँकि बाद में पुलिस विभाग ने उन्हें जांच में क्लीन चिट दे दी थी। बाद में उन्हें फिर से बिलासपुर बुला लिया गया था, जिसके बाद करीब 8 महीने पहले टीआई तोप सिंह नवरंग को कोटा थाने का प्रभार दिया गया था।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown