Police-Naxalites Latest Encounter: बस्तर के दो इनामी नक्सलियों का ओडिशा में एनकाउंटर.. सेफ इलाके की तलाश में निकले थे, SOG ने मौके पर ही किया ढेर..

Police-Naxalites Latest Encounter : इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों की ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। क्षेत्र को सुरक्षित करने और माओवादियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए आसपास के इलाकों में संयुक्त अभियान तेज कर दिए गए हैं।

Police-Naxalites Latest Encounter: बस्तर के दो इनामी नक्सलियों का ओडिशा में एनकाउंटर.. सेफ इलाके की तलाश में निकले थे, SOG ने मौके पर ही किया ढेर..

Police-Naxalites Latest Encounter || Image- IBC24 news File

Modified Date: December 25, 2025 / 08:41 am IST
Published Date: December 25, 2025 8:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा में बस्तर के दो इनामी नक्सली ढेर
  • एसओजी और माओवादियों में भीषण मुठभेड़
  • किसी भी जवान को नहीं आई चोट

Police-Naxalites Latest Encounter: कंधमाल: बुधवार को कंधमाल जिले के बेलघर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत गुम्मा वन क्षेत्र में विशेष अभियान समूह (एसओजी) को एक महत्वपूर्ण सफलता हसिल हुई है। सुरक्षा बलों की टीम के साथ हुई गोलीबारी में दो माओवादी कैडर मारे गए है। वही इस मुठभेड़ में किसी भी जवान के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

सिविल ड्रेस में थे मारे गये दोनों नक्सली

दरअसल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर, कोटगढ़ में तैनात एसओजी जवानों की एक मोबाइल टीम संभावित ठिकानों के लिए रवाना किया गया था। इस टीम में केवल स्थानीय पुलिस कर्मी शामिल थे। मौके पर पहुँचने पर टीम का माओवादियों से सामना हो गया। दोनों ही तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में दो माओवादियों को मार गिराया गया। दोनों सिविल ड्रेस में थे।

दोनों पर कुल 23.65 लाख रुपये का इनाम

Police-Naxalites Latest Encounter: एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ स्थल मकई सर्चिंग की गई जिसमें पुलिस को एक रिवॉल्वर, एक .303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी सेट के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान एरिया कमेटी राकेश, रायगड़ा एसी (बंसधारा-घुमसर-नागावली डिवीजन) के तौर पर हुई है। वह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का निवासी था। वही छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले रहने वाला सप्लाई दलम (बंसधारा-घुमसर-नागावली डिवीजन) का पार्टी सदस्य (पीएम) अमृत के तौर पर हुई है। मारे गए दोनों नक्सलियों पर अलग-अलग राज्यों में कुल 23.65 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

 ⁠

वही इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों की ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। क्षेत्र को सुरक्षित करने और माओवादियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए आसपास के इलाकों में संयुक्त अभियान तेज कर दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown