वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के लिए अभी तक 28 देशों, 14 संगठनों ने भागीदार बनने की पुष्टि की

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के लिए अभी तक 28 देशों, 14 संगठनों ने भागीदार बनने की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - December 30, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - December 30, 2023 / 08:25 PM IST

गांधीनगर, 30 दिसंबर (भाषा) आगामी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) 2024 के लिए अब तक 28 देशों और 14 संगठनों ने भागीदार बनने की पुष्टि की है। राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘भविष्य का प्रवेशद्वार’ विषय पर आधारित वीजीजीएस का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, भागीदार बनने की पुष्टि करने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चेक गणराज्य, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, केन्या, मलेशिया, माल्टा, मोरक्को, मोजाम्बिक, नेपाल, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, कोरिया गणराज्य, रवांडा, सिंगापुर, तंजानिया, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, उरुग्वे, घाना और वियतनाम हैं।

बयान में कहा गया कि भागीदार बनने वाले संगठनों में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया, ईपीआईसी इंडिया- शिकागो विश्वविद्यालय, इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईएसीसी), इंडो-अफ्रीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए), जापान विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो), कोरिया व्यापार और निवेश एजेंसी शामिल हैं।

राज्य सरकार ने कहा, “भागीदार देश और संगठन वीजीजीएस की सफलता में योगदान देकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सहयोग, व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न मंचों के माध्यम से वीजीजीएस को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय