चेन्नई में 19-21 जून में होगी तीसरी जी20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक

चेन्नई में 19-21 जून में होगी तीसरी जी20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक

चेन्नई में 19-21 जून में होगी तीसरी जी20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक
Modified Date: June 18, 2023 / 08:56 pm IST
Published Date: June 18, 2023 8:56 pm IST

चेन्नई, 18 जून (भाषा) भारत की अध्यक्षता में जी20 सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) के तीसरे संस्करण की बैठक 19-21 जून में होगी। इस दौरान एसएफडब्ल्यूजी कार्य योजना की शिफारिशों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बैठक का आयोजन महाबलीपुरम में होगा और इसमें जी20 सदस्य देशों के लगभग 100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

एसएफडब्ल्यूजी की पहली दो बैठकें गुवाहाटी और उदयपुर में हुई थीं।

 ⁠

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ”तीसरी बैठक (चेन्नई) के दौरान, एसएफडब्ल्यूजी 2023 कार्य योजना की सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा की जाएगी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में