5जी की पेशकश बाजार में जोरदार छलांग लगाने का अभूतपूर्व मौका: सिस्को अधिकारी

5जी की पेशकश बाजार में जोरदार छलांग लगाने का अभूतपूर्व मौका: सिस्को अधिकारी

5जी की पेशकश बाजार में जोरदार छलांग लगाने का अभूतपूर्व मौका: सिस्को अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 9, 2020 9:36 am IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) सिस्को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अगली पीढ़ी की 5जी प्रौद्योगिकी में वृद्धि के अभूतपूर्व अवसर हैं और इससे बैंडविड्थ, नए औद्योगिक उपयोग के मामलों और उद्यम बाजार की मांग में तेजी आएगी तथा सेवाप्रदाता 5जी नेटवर्क में निवेश के लिए प्रेरित होंगे।

सिस्को इंडिया और सार्क के प्रबंध निदेशक (सेवा प्रदाता) आनंद भास्कर ने कहा कि भारत के डिजिटल रूपांतरण के कई स्तर हैं, जिसमें बैंडविड्थ की जरूरत, उद्योगों के लिए उपयोग के नए मामले और 5जी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा शामिल है।

उन्होंने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के आभासी सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘5जी ने हमारे लिए छलांग लगाने का एक अभूतपूर्व अवसर तैयार किया है।’’

 ⁠

उन्होंने आगे कहा कि अध्ययन बताते हैं कि करीब 10-12 प्रतिशत भारतीय मोबाइल ग्राहक 5जी मोबाइल सेवाओं का खर्च उठा सकते हैं, जिससे प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी खबर है… एक अरब मोबाइल ग्राहकों में यदि 10 करोड़ से अधिक 5जी सेवा का उपयोग कर सकते हैं तो यह दूरसंचार कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में