OYO होटल में रुकने पर इन्हें मिलेगी 60% छूट, जानिए कब उठा सकते हैं लाभ

They will get 60% discount on staying at OYO Hotel : OYO होटल में रुकने पर इन्हें मिलेगी 60% छूट, जानिए कब उठा सकते हैं लाभ

OYO होटल में रुकने पर इन्हें मिलेगी 60% छूट, जानिए कब उठा सकते हैं लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: June 24, 2022 1:42 pm IST

60% discount in OYO Hotel : नई दिल्ली। ओयो रूम्स की लोकप्रियता बीते कुछ सालों में काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही ओयो रूम्स हर राज्य में उपलब्ध है। ऐसे में OYO ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, यात्रा एवं आतिथ्य मंच ओयो ने शुक्रवार को घोषणा की कि छोटे व्यवसायों से संबंधित लोगों को उससे जुड़े होटलों में रुकने पर एक सीमित समय के लिए शुल्क में 60 फीसदी की छूट मिलेगी।

Read More : Agnipath Scheme: आज से शुरू वायुसेना में अग्निवीरों का आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायों के लिए है और इसकी घोषणा विश्व एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) दिवस के अवसर पर की गई है।

 ⁠

इसमें कहा गया कि इस श्रेणी के व्यवसाय से जुड़े लोगों को 27 जून से 3 जुलाई, 2022 तक ओयो होटलों में रुकने पर 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट देशभर में ओयो की करीब 2,000 संपत्तियों में 10,000 से अधिक कमरों पर दी जा रही है।

Read More : मानसिक रूप से अस्वस्थ 7 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

 


लेखक के बारे में