BUDGET 2022 Live : डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने शुरू होंगे 75 डिजिटल बैंक, क्रिप्टोकरंसी पर 30 फीसदी टैक्स

BUDGET 2022 Live : डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करेंगे।

BUDGET 2022 Live : डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने शुरू होंगे 75 डिजिटल बैंक, क्रिप्टोकरंसी पर 30 फीसदी टैक्स
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: February 1, 2022 12:16 pm IST

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करेंगे।

यह भी पढ़ें: Budget 2022: एक साल में 25,000 किलोमीटर हाइवे का होगा निर्माण, 60 किमी लंबा रोप-वे भी बनेगा

आम बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  Budget 2022: कक्षा 1 से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषा में होगी पढ़ाई, सभी कक्षाओं में लगेंगे टीवी, छात्रों के लिए ई-विद्या चैनल.. गांवों में इंटरनेट सेवा

उन्होंने कहा कि शहरी योजना के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा तथा कारोबारी सुगमता तथा जीवन में सुगमता के अगले चरणों को भी शुरू किया जाएगा।

क्रिप्टोकरंसी पर 30 फीसदी टैक्स
डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है। इसके अलावा वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी TDS भी लगेगा। कहा गया कि अगर वर्चुअल एसेट को गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है तो टैक्स वह शख्स देगा जिसको वह virtual asset गिफ्ट के तौर पर मिली है। यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  BUDGET 2022 Live : 400 नई वंदेभारत ट्रेनों का ऐलान, गरीबों के लिए 80 लाख घर, देखें बजट की घोषणाएं

 


लेखक के बारे में