7th Pay Commission DA Calculator: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? यहां समझें पूरा फॉर्मूला, जानिए कब जाएगा खाते में पैसा

7th Pay Commission DA Calculator: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? यहां समझें पूरा फॉर्मूला, जानिए कब जाएगा खाते में पैसा

7th Pay Commission DA Calculator: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? यहां समझें पूरा फॉर्मूला, जानिए कब जाएगा खाते में पैसा

7th Pay Commission DA Calculator: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? Image: IBC24 Customized

Modified Date: October 2, 2025 / 10:10 am IST
Published Date: October 2, 2025 10:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • 3% महंगाई भत्ता बढ़ने से हर महीने वेतन में ₹1,500 का इजाफा होगा
  • अक्टूबर महीने में कर्मचारियों को सीधे ₹6,000 की बढ़ोतरी दिखेगी
  • यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है

नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Calculator प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की स्‍वीकृति दी, जो 01 जुलाई, 2025 से प्रभावी माना जाएगा।

7th Pay Commission DA Calculator यह मूल वेतन/पेंशन के मौजूदा 55 प्रतिशत की दर में 3 प्रतिशत की अतिरिक्‍त वृद्धि है, जिससे मूल्‍य वृद्धि की भरपाई की जा सके। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में बढ़ोतरी से प्रति वर्ष राजकोष पर 10083.96 करोड़ रुपए का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि से केंद्र सरकार के लगभग 49.19 लाख कर्मचारी और 68.72 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि डीए और डीआर में वृद्धि के कारण राजकोष पर कुल मिलाकर 10,083.96 करोड़ रुपए का सालाना प्रभाव पड़ेगा। डीए और डीआर में यह बढ़ोतरी जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के कुछ दिनों बाद हुई है। केंद्र वर्ष में दो बार डीए और डीआर में संशोधन करता है। मार्च में घोषित पिछला संशोधन एक जनवरी से प्रभावी था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन आधारित बोनस को मंजूरी दी थी।

 ⁠

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

मान लीजिए किसी कर्मचारी कर्मचारी का बेसिक वेतन 50 हजार रुपए है तो इसमें 3 फीसदी का महंगाई भत्‍ता बढ़ने से हर महीने सैलरी में 1,500 रुपए का इजाफा होगा। इसका मतलब है कि अक्‍टूबर से हर महीने 1,500 रुपए ज्‍यादा की सैलरी आएगी। अक्‍टूबर महीने में सीधे 6 हजार रुपए की बढ़ोतरी दिखेगी, क्‍योंकि सैलरी में 3 महीने का एरियर भी जुड़कर आएगा, जो करीब 4,500 रुपए होगा। इस तरह, कुल बढ़ोतरी 6,000 रुपए हो जाएगी। इसी तरह, का लाभ पेंशनधारकों को भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"