7th Pay Commission: फिर से बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA? जानिए सैलरी में ​कितना होगा इजाफा | 7th Pay Commission: DA of government employees will increase again?

7th Pay Commission: फिर से बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA? जानिए सैलरी में ​कितना होगा इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरे से पहले एक और खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की संभावना है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 22, 2021/5:56 pm IST

नई दिल्ली। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरे से पहले एक और खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: एटीके मोहन बागान की शानदार जीत, एएफसी नॉकआउट में पहुंचने के लिए अब केवल ड्रा की जरूरत

7th Pay Commission: जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास में डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इसका भुगतान भी जनवरी 2022 तक हो सकता है।

ये भी पढ़ें: नए आयकर पोर्टल में दिक्कतें जारीं, वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के सीईओ को ‘तलब’ किया

7th Pay Commission: कोरोना (Coronavirus) की वजह से केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए में बढ़ोतरी के भुगतान पर रोक लगा दी थी। अब सरकार ने फैसला किया है 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी ही रहेगा। बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2021 से लागू होगा। इसका मतलब साफ है कि पिछले करीब 18 महीनों का कोई एरियर नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोका

पिछले साल की तुलना में कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये डीए मिलेगा।

7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की खुशी होगी दोगुनी, 28% से 31% होगा DA! बढ़कर मिलेगी मोटी रकम.. इस माह तक 2021 के डीए का ऐलान