नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) भारत के करीब 94 प्रतिशत मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) देश के आर्थिक भविष्य को लेकर आशावादी हैं। डेलॉयट एशिया प्रशांत (एपीएसी) सीएफओ सर्वेक्षण 2023 में बताया गया कि एपीएसी क्षेत्र में भारतीय सीएफओ सबसे अधिक आशावादी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 30 प्रतिशत से अधिक एशियाई सीएफओ को उनके देश के आर्थिक भविष्य पर भरोसा है। इस लिहाज से 71 प्रतिशत जापानी सीएफओ, 51 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई सीएफओ और 49 प्रतिशत चीनी सीएफओ की तटस्थ सोच है।
डेलॉयट ने एक बयान में कहा कि भारतीय सीएफओ का आत्मविश्वास मजबूती और सक्रिय रणनीतियों को दर्शाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक सर्वेक्षण में भारतीय सीएफओ ने वैश्विक आर्थिक नरमी या मंदी, भू-राजनीतिक तनाव और डिजिटल तथा प्रौद्योगिकी व्यवधान को तीन शीर्ष बाहरी जोखिमों के रूप में चिन्हित किया।
आंतरिक जोखिमों में प्रतिभावान लोगों को बनाए रखना, उत्पादों या बाजारों में व्यवधान और डिजिटल व्यवधान का मुख्य रूप से जिक्र किया गया।
डेलॉयट इंडिया के एशिया-प्रशांत सीएफओ कार्यक्रम के प्रमुख और भागीदार पोरस डॉक्टर ने कहा कि सीएफओ का एक हिस्सा अपने वित्तीय कार्य के लिए सक्रिय रूप से एआई (कृत्रिम मेधा) और मशीन लर्निंग समाधान की तलाश कर रहा है। गौरतलब है कि इस मोर्चे पर भारतीय सीएफओ सबसे आगे हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण