आश्रय इन्फ्रा ग्रेटर नोएडा में 1,284 करोड़ रुपये के निवेश से वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी

आश्रय इन्फ्रा ग्रेटर नोएडा में 1,284 करोड़ रुपये के निवेश से वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 07:50 PM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आश्रय इन्फ्रा 1,284 करोड़ रुपये के निवेश से ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने ‘गोल्डन ग्रांड’ परियोजना पेश की है। कुल 25 एकड़ में विकसित होने वाली इस परियोजना में कार्यालय स्थल के साथ-साथ खुदरा बाजार भी होगा।

आश्रय इन्फ्रा ने बयान में कहा, “आश्रय इन्फ्रा गोल्डन ग्रांड को विकसित करने के लिए 1,284 करोड़ रुपये निवेश करेगी। गोल्डन ग्रांड के पहले चरण में 631 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जा चुका है। यह कंपनी की परियोजना को लेकर प्रतिबद्धता को बताता है।”

आश्रय इन्फ्रा ने इस परियोजना से पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही 25 एकड़ में आईटी/आईटीईएस परियोजना ‘गोल्डन-1’ विकसित की है।

भाषा अनुराग रमण

रमण