अबू धाबी की आईएचसी अडाणी की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

अबू धाबी की आईएचसी अडाणी की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 10:28 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने उद्योगपति गौतम अडाणी समूह की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।

आईएचसी अडाणी समूह में निवेश करने वाले शुरुआती चर्चित निवेशकों में से है। नियामकीय सूचना में आईएचसी ने कहा कि उसने एक खरीदार के साथ अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. और अडाणी ट्रांसमिशन लि. में अपना एफडीआई निवेश बेचने को लेकर पक्का समझौता किया है।

हालांकि, आईएचसी ने खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया है।

आईएचसी ने अप्रैल, 2022 में अडाणी ग्रीन एनर्जी और बिजली कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन में 50-50 करोड़ डॉलर और समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में एक अरब डॉलर का निवेश किया था।

उस समय आईएचसी के मुख्य कार्यकारी सैयद बसर शुएब ने कहा कि वह अडाणी की कंपनियों में भारत में दीर्घावधि के लिए निवेश कर रहे हैं।

आईएचसी ने कहा है कि वह अडाणी की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कुल पोर्टफोलियो को पुन: संतुलित करने की रणनीति के तहत बेच रही है। हालांकि, उसने अडाणी एंटरप्राइजेज में निवेश पर कुछ नहीं कहा है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण