बिजनौर (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) बिजनौर में मंगलवार सुबह एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, घटना नजीबाबाद क्षेत्र के बौरेकी गांव की है, जहां पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद आग लग गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि इस हादसे में मजदूर सुधीर (35) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटाखा निर्माण इकाई के पास लाइसेंस था। मामले की जांच की जा रही है और यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो लाइसेंस निरस्त करने और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर खारी
खारी