ACC Share Price: अदानी ग्रुप की इस कंपनी ने किया 75% डिविडेंड देने का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट – NSE: ACC, BSE: 500410
ACC Share Price: अदानी ग्रुप की इस कंपनी ने किया 75% डिविडेंड देने का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
(ACC Share Price, Image Credit: IBC24)
- मुनाफा 20.4% गिरकर 751 करोड़ रुपये हुआ।
- डिविडेंड: 7.50 रुपये प्रति शेयर की सिफारिश।
- रिकॉर्ड डेट 13 जून और संभावित भुगतान 1 जुलाई से।
ACC Share Price: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC लिमिटेड ने मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20.4% घटकर 751.03 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 943.4 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर यह 31.2% की गिरावट है।
शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड
कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर मिलेगा। हालांकि, यह फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही लागू होगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 13 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है और अगर AGM में मंजूरी मिलती है तो भुगतान 1 जुलाई 2025 से शुरू हो सकता है।

राजस्व में हुई अच्छी बढ़त
मार्च तिमाही में कंपनी की कमाई यानी राजस्व में अच्छी बढ़त देखी गई है। यह आंकड़ा 12.7% बढ़कर 5,991.67 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 5,316.75 करोड़ रुपये था। यानी मुनाफा घटा, लेकिन बिक्री बढ़ी है।
बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर
कंपनी ने बताया कि, जनवरी से मार्च 2025 के बीच उसकी सीमेंट बिक्री 1.19 करोड़ टन रही, जो अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही बिक्री है। यह पिछले साल की अपेक्षा 14% अधिक है, जो बाजार में मजबूत मांग को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



