एक्सेंचर जर्मनी की कंपनी उम्लाउते का अधिग्रहण करेगी

एक्सेंचर जर्मनी की कंपनी उम्लाउते का अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 09:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) वैश्विक आईटी और पेशेवर सेवा फर्म एक्सेंचर ने मंगलवार को कहा कि वह क्लाउड, कृत्रिम मेधा और 5जी जैसी डिजिटल तकनीकों में अपनी इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जर्मनी की कंपनी उम्लाउते का अधिग्रहण करेगी।

हालांकि, इस सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।

उम्लाउते एक इंजीनियरिंग परामर्श और सेवा फर्म है, जिसका मुख्यालय जर्मनी के आचेन में है। इस अधिग्रहण से एक्सेंचर के साथ भारत सहित 17 देशों के 4,200 इंजीनियर और सलाहकार जुड़ जाएंगे।

एक्सेंचर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जूली स्वीट ने कहा कि उम्लाउते की अत्यधिक विशिष्ट इंजीनियरिंग सेवाएं बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में सहायक होंगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय