एक्सेंचर भारत में 15,000 कर्मचारियों को पदोन्नत करेगी |

एक्सेंचर भारत में 15,000 कर्मचारियों को पदोन्नत करेगी

एक्सेंचर भारत में 15,000 कर्मचारियों को पदोन्नत करेगी

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 07:03 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 7:03 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एक्सेंचर इस साल जून में लगभग 15,000 भारतीय कर्मचारियों को पदोन्नत करेगी। कंपनी का यह कदम दुनियाभर में उसके 50,000 कर्मचारियों के पदोन्नत करने के अभियान का हिस्सा है।

एक्सेंचर इंडिया के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अजय विज ने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक ज्ञापन में लिखा, “…एक्सेंचर जून में दुनिया भर में लगभग 50,000 लोगों को पदोन्नत करेगी, जिसमें भारत के लगभग 15,000 लोग शामिल हैं। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में हमारे 43,000 से अधिक लोगों को पदोन्नति मिलेगी।”

एक्सेंचर सितंबर से अगस्त के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

दिसंबर में, एक्सेंचर ने कुछ कर्मचारियों के लिए मूल वेतन बढ़ोतरी की थी।

जून और दिसंबर के बीच, अधिकांश भारतीय कर्मचारियों के ‘मूल वेतन’ में बढ़ोतरी होगी।

विज ने कहा, “…पात्र लोगों के लिए बोनस और प्रदर्शन इक्विटी निर्णय दिसंबर चक्र के तहत किए जाते रहेंगे, और हम उस समय मूल वेतन में वृद्धि के अवसर का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे।”

पदोन्नति और मूल वेतन वृद्धि की सूचना 26-29 मई के बीच कर्मचारियों को आंतरिक तौर पर दी जाएगी।

आयरलैंड मुख्यालय वाली कंपनी ने सितंबर, 2024 में ग्राहक खर्च और मांग की बेहतर दृश्यता का हवाला देते हुए अपने पदोन्नति चक्र को दिसंबर से जून में स्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया।

एक्सेंचर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी जूली स्वीट ने आय आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा, “हमने अब उस पदोन्नति चक्र को स्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया है, इसलिए हम बड़े स्तर पर पदोन्नति जून में करेंगे जबकि छोटे स्तर पर पदोन्नति दिसंबर में होगी। ताकि हमारे ग्राहक जब अपना बजट निर्धारित कर रहे हों, तो उससे बेहतर मिलान हो सके और हमें बेहतर दृश्यता मिले, और यही हम फिर से देख रहे हैं।”

एक्सेंचर भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है, जिसके 3,00,000 से अधिक कर्मचारी हैं। दुनियाभर में कंपनी के कुल 7,74,000 कर्मचारी है।

एक्सेंचर को वित्त वर्ष 2023-24 में 64.90 अरब डॉलर की आमदनी हुई थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)