एशियाई विकास बैंक के अनुसार इस वर्ष 7.4 और अगले वर्ष 7.6 रहेगी भारत की विकास दर

एशियाई विकास बैंक के अनुसार इस वर्ष 7.4 और अगले वर्ष 7.6 रहेगी भारत की विकास दर

  •  
  • Publish Date - July 21, 2017 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

 

नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक ने गुरूवार को कहा कि उपभोक्ता मांग बढ़ने के चलते वर्ष 2017 मंे भारत की आर्थिक विकास दर 7.4 प्रतिशत और अगले वर्ष 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है, क्योकि एशिया व प्रशांत क्षेत्र में दक्षिण एशिया ही वृद्धि का नेतृत्व कर रहा है। 

एडीबी ने 2017 की अपनी पूरक रिपोर्ट में कहा है कि इस उपक्षेत्र की सबसे बडी अर्थव्यवस्था भारत के वर्ष 2017 मंे 7.4 और वर्ष 2018 में 7.6 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि दर हासिल कर लेने की संभावना है। इसकी प्राथमिक वजह अच्छी मांग होना है। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सभी उपक्षेत्रों में दक्षिण एशिया सबसे तेजी से वृद्धि करेगा। इसकी वृद्धि दर 2017 में 7.2 प्रतिशत के मूल अनुमान को हासिल कर लेने की संभावना है।