एसीसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 404.25 करोड़ रुपये

Ads

एसीसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 404.25 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 06:57 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 06:57 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 63 प्रतिशत घटकर 404.25 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी समूह की इकाई ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,091.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एसीसी लि. ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बुधवार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 21.7 प्रतिशत बढ़कर 6,391.17 करोड़ रुपये हो गई, जो अब तक की कंपनी की सबसे अधिक तिमाही आय है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5,251.70 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च 16.84 प्रतिशत बढ़कर 6,114.34 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद बाहेती ने कहा, ‘हमने लगातार अपनी वृद्धि को बनाए रखा है और इस मजबूत तिमाही में अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की है।’

भाषा योगेश रमण

रमण