Amazon layoffs 16000 employees | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Amazon layoffs 16000 employees दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स और टेक कंपनी अमेजन लगातार अपने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है। बीते कुछ सालों से कंपनी अपने कर्मचारियों की लगातार छटनी कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि अमेजन करीब 16,000 नौकरियों में कटौती कर रही है।
ई-कॉमर्स कंपनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी। यह छंटनी अक्टूबर में हुई छंटनी के बाद हुई है। उस समय अमेजन ने 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। उन्होंने कहा कि अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों को पहले कंपनी के भीतर नई भूमिका तलाशने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें कंपनी से अलग होने पर दिए जाने वाला वेतन, ‘आउटप्लेसमेंट’ सेवाएं तथा स्वास्थ्य बीमा से जुड़े लाभ प्रदान किए जाएंगे।
अमेजन के अनुसार, बीते समय में कई स्तरों पर मैनेजमेंट लेयर बढ़ गई थीं। जिससे निर्णय प्रक्रिया धीमी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए लेयर्स कम करने, ओनरशिप बढ़ाने और नौकरशाही घटाने पर काम किया जा रहा है। अक्टूबर में कई टीमों में बदलाव पूरे हो चुके थे, लेकिन कुछ विभागों में यह प्रक्रिया अब जाकर पूरी हुई है, जिसके कारण यह छंटनी सामने आई है।