नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लि. को सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन से 450 मेगावाट/1,800 मेगावाट घंटा की भरोसेमंद नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए परियोजना मिली है।
एक्मे सोलर ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह एफडीआरई परियोजना 25 वर्षों के लिए 6.75 रुपये प्रति यूनिट की दर पर प्राप्त हुई है।
एफडीआरई परियोजना ऊर्जा भंडारण प्रणाली से जुड़ी भरोसेमंद और पारेषण योग्य हरित ऊर्जा है।
यह निविदा शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली दिशानिर्देशों के तहत जारी की गई थी। इसके लिए नौ अक्टूबर, 2025 को नीलामी आयोजित की गई थी और 10 नवंबर को परियोजना आवंटन पत्र जारी किया गया।
यह परियोजना आपूर्ति आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 300 मेगावाट सौर ऊर्जा और लगभग 1800 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) तकनीक को एकीकृत करेगी।
यह परियोजना राजस्थान के उच्च विकिरण क्षेत्रों में एक्मे सोलर के पास उपलब्ध रात्रिकालीन ‘कनेक्टिविटी’ का उपयोग करेगी। यह एक्मे सोलर की पहली परियोजना होगी जिसमें भारत में विनिर्मित सौर सेल (एएलएमएम सूची-II के अंतर्गत) का उपयोग किया जाएगा।
एक्मे सोलर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राहुला कश्यप ने कहा, ‘‘एसजेवीएन एफडीआरई-4 परियोजना को अधिकतम मांग से जोड़ने से रात्रिकालीन ‘कनेक्टिविटी’ से उपलब्ध पारेषण क्षमता का प्रभावी ढंग से उपयोग होता है, जिससे हमें शीघ्र राजस्व प्राप्त करने में मदद मिलती है। यह ग्राहकों और एक्मे सोलर दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि शुद्ध ‘पीक पावर’ निविदा में अब तक की सबसे कम कीमत प्राप्त हुई है।’’
भाषा रमण अजय
अजय