अडाणी ग्रीन एनर्जी ने वॉरंट के जरिये 2,337 करोड़ रुपये जुटाए

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने वॉरंट के जरिये 2,337 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - January 25, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - January 25, 2024 / 07:05 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी ने निजी नियोजन के आधार पर आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग को वॉरंट जारी कर 2,337.51 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

अडाणी समूह की कंपनी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, ‘‘अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल की प्रबंधन समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को निजी नियोजन के जरिये तरजीही आधार पर वॉरंट के आवंटन को मंजूरी दी गई।’

इस सूचना के मुताबिक, कुल 6,31,43,677 वॉरंट जारी किए गए हैं। एक वॉरंट का मूल्य 1,480.75 रुपये है और इस तरह कुल 23,37,51,57,789 रुपये के वॉरंट जारी किए गए हैं।

इन वॉरंट को इक्विटी शेयरों में बदलने और इनका इस्तेमाल करने पर वॉरंट धारक को अडाणी ग्रीन में 3.83 प्रतिशत की इक्विटी हिस्सेदारी मिल जाएगी।

वॉरंट को इक्विटी शेयर में बदले जाने पर उन शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय