अदाणी ग्रीन एनर्जी की 12,841 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अब परिचालन में
अदाणी ग्रीन एनर्जी की 12,841 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अब परिचालन में
नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी की परिचालन वाली कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अब 12,841 मेगावाट पर पहुंच गई है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इसके पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर लिमिटेड ने राजस्थान के भीमसर में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है।
इस संयंत्र के चालू होने के साथ एजीईएल की 12,841.1 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अब परिचालन में है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.35 प्रतिशत बढ़कर 923.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



