अदाणी ग्रीन ने गठित की नई इकाई एई5एल, सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र में करेगी काम

अदाणी ग्रीन ने गठित की नई इकाई एई5एल, सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र में करेगी काम

अदाणी ग्रीन ने गठित की नई इकाई एई5एल, सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र में करेगी काम
Modified Date: January 2, 2026 / 04:14 pm IST
Published Date: January 2, 2026 4:14 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने एक जनवरी 2026 को अपनी अनुषंगी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग इलेवेन लिमिटेड की इकाई अदाणी इकोजेन फाइव लिमिटेड (एई5एल) का गठन किया है। यह सौर और पवन जैसी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली का उत्पादन करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एई5एल भारत में स्थापित की गई है और इसे एक जनवरी को अहमदाबाद स्थित कंपनी पंजीयक में पंजीकृत किया गया है। कंपनी ने अभी तक अपने व्यावसायिक संचालन शुरू नहीं किए हैं।

 ⁠

कंपनी ने कहा, ‘हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग इलेवन लिमिटेड (एआरईएच11एल) ने एक जनवरी 2026 को अदाणी इकोजेन फाइव लिमिटेड का गठन किया।’

एई5एल का मुख्य उद्देश्य पवन, सौर या अन्य नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करके बिजली का उत्पादन, वितरण, पारेषण, बिक्री और आपूर्ति करना है।

एजीईएल की पूर्ण अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग इलेवन लिमिटेड के पास एई5एल की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी है।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में