अडाणी पोर्ट्स ने कराईकल बंदरगाह के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की |

अडाणी पोर्ट्स ने कराईकल बंदरगाह के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की

अडाणी पोर्ट्स ने कराईकल बंदरगाह के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की

:   Modified Date:  April 1, 2023 / 08:55 PM IST, Published Date : April 1, 2023/8:55 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के अनुरूप कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (केपीपीएल) के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

एपीएसईजेड ने शनिवार को यह अधिग्रहण पूरा होने की जानकारी दी। कंपनी को इसके पहले केपीपीएल की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के अंतर्गत एक सफल समाधान आवेदक घोषित किया गया था।

कराईकल पोर्ट पुडुचेरी में गहरे समुद्र में स्थित सभी मौसम के अनुकूल बंदरगाह है जिसकी माल ढुलाई क्षमता 2.15 करोड़ टन की है।

एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने कहा, “कराईकल पोर्ट के अधिग्रहण के साथ एपीएसईजेड अब देश में कुल 14 बंदरगाहों का संचालन कर रही है। इसे उन्नत करने पर भविष्य में 850 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।”

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers