अडाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में मुनाफा 65.4 प्रतिशत बढ़ा

अडाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में मुनाफा 65.4 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 65.4 प्रतिशत उछलकर 1,737.81 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि मजबूत परिचालन आय से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,050.20 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

एपीएसईजेड की एकीकृत परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 5,210.80 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,922.85 करोड़ रुपये थी।

भाषा रिया जतिन

जतिन