Kawasi Lakhma News: महीनों बाद बाद कोर्ट में पेश हुए कवासी लखमा, बताया जेल में कैसे कट रही है रातें, मीडिया के सामने बयां किया दर्द, सुने आप भी

Kawasi Lakhma News: महीनों बाद बाद कोर्ट में पेश हुए कवासी लखमा, बताया जेल में कैसे कट रही है रातें, मीडिया के सामने बयां किया दर्द, सुने आप भी

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 05:26 PM IST

Kawasi Lakhma News

HIGHLIGHTS
  • शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की कोर्ट पेशी
  • 11 महीने बाद पहली बार कोर्ट लाए गए
  • स्वास्थ्य समस्याओं और इलाज न मिलने की शिकायत की

रायपुर: Kawasi Lakhma News छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि कई महीने बाद उन्हें कोर्ट लाया गया है।

Kawasi Lakhma News बार-बार दोहरा एक ही बात

इसी दौरान कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बार-बार दोहरा एक ही बात को दोहराया कि उन्हें जब से गिरफ्तार किया गया उसके बाद उन्हें पेशी में ही नहीं लाया जा रहा था। वो अपने जो स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बता रहे थे। उसकी जांच के लिए भी वो बाहर जाना चाह रहे थे। तो वो अवसर भी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ। आज जेल से थोड़ा निकलने की उनकी छट छटपटाहट थी वो आज चेहरे पर दिख रही थी।

उन्होंने बताया कि उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम है, बीपी शुगर की प्रॉब्लम है, घुटने में प्रॉब्लम है, हड्डी में प्रॉब्लम है। इस तरह की तमाम बीमारियों को भी उन्होंने बताया जिसकी जांच वो लोग नहीं करवा रहे हैं। जेल में ठीक तरीके से और प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। अब ऊपर वाला जाने ये उन्होंने कहा है कि भगवान ही अब जो है उनकी रक्षा करें।

इन्हें भी पढ़े:-

कवासी लखमा कौन हैं?

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री, जो शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं।

उन्हें कितने समय बाद कोर्ट में पेश किया गया?

लगभग 11 महीने बाद।

उन्होंने कोर्ट में क्या बयान दिया?

बार-बार कहा कि उन्हें पेशी में नहीं लाया गया और स्वास्थ्य जांच नहीं कराई गई।